स्पेक्स, स्पीकिंग क्यूब ऑनलाइन मेन्टल हेल्थ कंसल्टिंग फाउंडेशन एवं कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून 1 जून 2024 से “स्नेहम” (विशेष बच्चों के लिए विशेष शिक्षा केंद्र) के रूप में एक प्रगतिशील पहल की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी ( गति), पेंसिल स्कूल, इरादा फाउंडेशन, स्मार्ट सर्किट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, अवर केटल्यिस्ट्स, संभव परिवार मंच, श्रमयोग, मंथन वेफेयर सोसाइटी, अनुकृति समाज सेवा समिति सहयोग करेंगे।
यह शिविर सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून के जनरल महादेव सिंह मार्ग पर स्थित भवन में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
“स्नेहम” का उद्देश्य बताते हुए स्पेक्स के डॉक्टर बृज मोहन शर्मा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य विशेष बच्चों के जीवन को समर्थवान और सबल बनाना है। उन्होंने कहा हम स्नेहम की शुरूआत एक समर कैम्प के साथ कर रहे हैं। स्नेहम एक ऐसी परियोजन है जिसके माध्यम से विशेष बच्चों को जीवन कौशल की गतिविधियों के अलावा आजीविका अर्जन की दिशा में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे उनकी विशेषता को एक नवीन दिशा प्रदान की जा सके।
यह कैम्प विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। समर कैम्प विभिन्न विकास सम्बन्धी उपचारात्मक गतिविधियों को विस्तृत स्तर प्रदान करेगा, जिन्हें प्रतिभागियों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।