श्रमयोग पत्र ब्यूरो
7 जुलाई, गिंगडे, सल्ट
सल्ट विकास खंड में बाघ का आतंक जारी है। गिंगडे गांव मे मंथा देवी के पति जगत सिंह बकरियों को चराने गाँव के पास ही करगेत गांव के नीचे गधेरे में गये थे। इसी दौरान बाघ ने उनकी दो बड़ी बकरियों को अपना निवाला बना लिया।
जगत सिंह ने बताया कि वो भी बकरियों के साथ थे। देखते-देखते बाघ दोनों बकरियों को लेकर चला गया। गधेरे मे अत्यधिक ढलान होने के कारण वे कुछ नहीं कर सके।
गाँव के निवासियों का कहना है कि इलाक़े में बाघ सक्रीय है और मनुष्यों को भी नुक़सान पहुँचा सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को तुरन्त मुआवज़ा देने व बाघ को पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगाने की माँग की है।