श्रमयोग पत्र ब्यूरो
हल्द्वानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। गौला पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने से जल संस्थान के शीशमहल और शीतलाहाट प्लांट से पेयजल आपूर्ति बाधित रही। कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गौला नदी में सिल्ट बढ़ गया, जिसके चलते दो दिन के बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। दो दिनों से प्लांट का संचालन ठप होने के बाद पूरा दबाव तिकोनिया कार्यालय स्थित नलकूप पर आ गया है। वहीं जल संस्थान के तिकोनिया कार्यालय स्थित ओवरहेड टैंक का पानी खत्म होने और नलकूप का संचालन बाधित होने से टैंकरों को पानी भरने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ा। जिससे कई इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं मिल सका। विभाग के अनुसार बिजली जाने के कारण समस्या हुई। सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को तिकोनिया स्थित नलकूप से ही पानी की आपूर्ति जा रही है। दिन में दो से चार बजे तक बिजली जाने के कारण नलकूप का संचालन रुका था। इस वजह से कार्यालय स्थित ओवरहेड टैंक खाली हो गया।