कठपुतली के माध्यम से, बच्चे खेल-खेल में समझ रहे हैं विज्ञान!!

श्रमयोग पत्र ब्यूरो

चीका (कैथल)

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान में प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उत्प्रेरण से इंडियन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन (इरादा) के तत्वाधान में आज विज्ञान ज्योति (विज्ञान मेले) का शुभारंभ आज एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीका में किया गया। 

स्कूल के बच्चों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेश शास्त्री द्वारा की गई। 

मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र कठपुतली, वाटर राकेट एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच, खेल-खेल में विज्ञान, एलईडी बल्ब का मेकिंग और रिपेयर, कम लागत में टीचिंग एड, जैविक खाद, तारामंडल व जल कृषि मुख्य रही। आज विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मॉडल प्रदर्शित किए गए। 

आज मेले का कोहिनूर इंटरनेशनल अकैडमी, ए वी विद्या मंदिर, कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल, व एस डी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगोद के लगभग 400 बच्चों ने मेले का अवलोकन किया। 

संस्था सचिव राजपाल पांचाल ने कहां की मेले का उद्देश्य बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। बच्चों को विज्ञान के महत्वपूर्ण विषयों और अविषयों से अवगत कराना। इसके माध्यम से, विज्ञान मेले में विभिन्न विज्ञानिक प्रदर्शनी, गतिविधियाँ और दृश्य मंचों के माध्यम से बच्चों के मनोबल और अवधारणा क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा, विज्ञान मेले के माध्यम से बच्चों को विज्ञान की रोचक और रोमांचकारी पहलुओं से परिचित कराया गया, हमें उम्मीद है यह उन्हें विज्ञान से जुड़े तत्वों के बारे में रुचि पैदा करेगा और उन्हें विज्ञान के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का सरल व सहज प्रयास है।

मेले में मुख्य रूप से विकास, सुमन पांचाल, नरेंद्र, रितु, अर्चना, ज्योति बाला व सुमित का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top