श्रमयोग पत्र ब्यूरो
आज 9 अगस्त को लोअर कण्डोली, देहरादून स्थित स्पेक्स संस्थान के परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में हरेला महोत्सव के अंतर्गत गुलमोहर के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति परिषद की उपाध्यक्ष, मधु भट्ट ने अपने संदेश में कहा कि हरेला पर्व हरियाली, समृद्धि, भाईचारे, पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जलवायु परिवर्तन को रोकने में सहायक होगा। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक अनीता रावत और पूर्व अध्यक्ष राज्य सेवा आयोग, डॉ. जे.एम.एस. राणा द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
स्पेक्स देहरादून के अध्यक्ष, डॉ. बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हर जगह गुलमोहर के पौधों का ही रोपण किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में स्पीकिंग क्यूब, साहित्य कला एवं संस्कृति परिषद उत्तराखंड, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी, नागरिक सुरक्षा संगठन, श्रमयोग, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, स्नेहम, शिव मंडली आदि ने सहयोग किया।