श्रमयोग पत्र ब्यूरो
31 अगस्त, सल्ट, अल्मोड़ा
सल्ट विकास खंड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवत बोरा पर 14 साल की एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। राजस्व पुलिस के मुताबिक पीड़ित किशोरी के परिजनों की और से शिकायती पत्र मिला है। परिजनों का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष उनकी बेटी को बहला फुसला कर गांव से कुछ दूर ले गया जहाँ उसके साथ छेड़छाड की गई।
मामले में कोई कार्यवाही न होती देख, 29 अगस्त को स्थानीय ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच रेगुलर पुलिस को सौपी जाए। एसडीएम सल्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और डीएम के आदेश पर जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई है।
आज 31 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। रचनात्मक महिला मंच ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही है।