बेटियों की सुरक्षा के लिए सल्ट में रचनात्मक महिला मंच का जोरदार प्रदर्शन

1 सितम्बर सल्ट (अल्मोड़ा)

रविवार के दिन सल्ट में रचनात्मक महिला मंच के आह्वान पर सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और बेटियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों पर गहरी चिंता जताई और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल की मांग की।

रैली की शुरुआत मोलेखाल स्थित ब्लॉक कार्यालय से हुई, जहां महिलाएं इकट्ठा हुईं। इसके बाद नारेबाजी और जनगीतों के साथ यह रैली सल्ट तहसील तक पहुंची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गई।

सभा को रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्षा सुनीता देवी ने संबोधित किया और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंच ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाता रहेगा।

सभा में दीपा देवी, मोहनी देवी, भगवती देवी, सुशीला देवी, आसना भट्ट और शांति देवी ने भी अपनी बात रखी, और आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।

सभा को ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह, और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट गुसाईं सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। चौहान ने इस मामले के कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्षा ने सभा में मंच की चार प्रमुख मांगों को सबके सामने रखा, जिनमें शामिल हैं:
महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल की स्थापना, जिससे वे बिना किसी भय के कहीं भी आ-जा सकें।
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाए।महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में दो माह के भीतर पूरी की जाए। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

इस प्रदर्शन में रचनात्मक महिला मंच के साथ-साथ अन्य संगठनों ने भी भाग लिया और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर चिंता और आक्रोश व्यक्त किया।

अन्त में मंच ने अपनी माँगो के लिये एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

2 thoughts on “बेटियों की सुरक्षा के लिए सल्ट में रचनात्मक महिला मंच का जोरदार प्रदर्शन”

  1. इस तरह की घटना के खिलाफ लोगों को घर से बाहर निकल कर आना ही होगा और संघर्ष करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top