मर्तोलिया 5 सितंबर को डीएम कक्ष में भूख हड़ताल पर अडिग
25 गांवों की जनता तथा पंचायत प्रतिनिधियों का फैसला
मुनस्यारी
राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला में अगर प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होती है, तो जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया अपने निर्वाचन क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों की जनता और त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों के साथ जिलाधिकारी के कक्ष के भीतर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने के निर्णय पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं। सरकार या तो शिक्षक नियुक्त करे या हमें कालकोठरी में भेजे।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने 24 अगस्त को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का नोटिस जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भेजकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी। मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार जिलाधिकारी के कक्ष के भीतर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि हम चार साल से अनुरोध कर रहे हैं, मगर सरकार हमारे अनुरोध को हमारी कमजोरी समझ रही है।
मर्तोलिया ने कहा कि बालिका इंटर कॉलेज में पिछले तीस साल से विज्ञान की कक्षाएं शिक्षक के न होने के कारण नहीं चल पा रही हैं। बेटियां, विज्ञान सहित अन्य प्रमुख विषयों के शिक्षक न होने के कारण, हर रोज 24 किलोमीटर पैदल चलकर जी.आई.सी. जाती हैं। बालिका इंटर कॉलेज से लगे 16 ग्राम पंचायतों की बेटियां 30 साल से इस समस्या को झेल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हम आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार हैं और किसी भी प्रकार के झूठे आश्वासन पर मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन टकराव नहीं चाहते हैं, तो चार सितंबर तक दोनों इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर तैनाती कर लें।