सामुदायिक मुद्दे आजकल

श्रमयोग पत्र टीम

उत्तराखंड राज्य में अक्टूबर माह के बाद बहुत कम वर्षा हुई है। जनवरी माह में भी वर्षा नहीं हुई जिसकी वजह से फसल बुआई का काम लगातार पिछड रहा है। इस बार अनियमित वर्षा ने खरीफ की फसल को भी भारी नुकसान पहुचाया और अब मिर्च बुआई के लिए किसान लगातार आसमान की तरफ देख रहे हैं। वर्षा न होने से खेतो में मिट्टी सख्त हो गई है जिसकी वजह से जुताई करना मुश्किल हो रहा है। सल्ट क्षेत्र में मिर्च की फसल किसानों के लिए आय का महत्वपूर्ण स्त्रोत है। खेतों में मिर्च के साथ अजवाईन, जीरा, भंगजीर इत्यादि बोया जाता है। किसान बेसब्री से बारिश का इन्तजार कर रहे हैं ।

उत्तराखण्ड राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है। कई ईलाकों में बाघ, गुलदार व भालू सक्रीय है। रामनगर में बाघ के हमले में दो दिन में दो लोगों की मौत हुई। पौडी जिले के नैनीडाडा क्षेत्र में भी बाघ सक्रीय है। वहाँ रचनात्मक महिला मंच की मांग है कि बच्चों को सुरक्षित घर से स्कूल भेजने व वापस घर लाने के लिए बस की व्यवस्था हो। आज की परिस्थितियों में यह मांग बिल्कुल उचित जान पड़ती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top