विज्ञान दिवस पर विशेष

डॉ राजेश सिंह ने विज्ञान से सम्बन्धित 500 पेटेंट करवाकर किया उत्तराखंड का नाम रोशन

नीरज उनियाल

प्रोफ़ेसर डॉ राजेश सिंह की समाज व शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान इनकी अपनी काबलियत व इनकी बेबाकियों के कारण से है। प्रोफेसर डॉ राजेश सिंह का जन्म उत्तराखंड राज्य के जिला देहरादून, विकास खंड सहसपुर,ग्राम मजोन(पौंधा) में हुआ। मात्र 4 वर्ष की आयु में पिता की अचानक मृत्यु हो जाना परिवार के लिए एक बड़ा आघात था। तब माता जी ने पहाड़ जैसी विषम परिस्थितियों में ना जाने कितने कष्टों को सहकर इनका व इनके भाईयों व बहनों का लालन पालन किया। चाहे नदी के तेज बहाव के बीच स्कूल पहुंचना हो,खेती किसानी करते हुवे परिवार की जिम्मेदारी में सहभागी बनना हो या आभावों के कारण आवश्यकता होने पर भी कई बार मौन रहना हो ऐसी परिस्थितियों में भी इन्होंने कभी समझौता न कर अपने जुनून से महत्त्वपूर्ण मुकाम हासिल कर समाज को राह दिखाने को कार्य किया।
माता जी की छत-छाया में ही प्रोफेसर (डॉ) राजेश सिंह की शिक्षा- दीक्षा देहरादून में ही पूरी हुई। प्रोफेसर सिंह पी एच डी , एम टेक गोल्ड मेडलिस्ट, डारेक्टर डिवीजन एंड रिसर्च इनोवेटर है। 39 इंडियन पेटेंट, 63 इंटरनेशनल पेटेंट,500 इंडियन पेटेंट पब्लिश हो चुके हैं। इनको 5 इंटरनेशनल कॉपीराइट ग्रांट व 50 इंडियन कॉपीराइट ग्रांट प्राप्त हो चुके हैं। इनके द्वारा अभी तक 17 बच्चों को पी एच डी करवाई जा चुकी है व 7 लोगों के ये स्टार्टअप मेंटर हैं। डॉ राजेश अंतर्राष्ट्रीय कोलोब्रेशन में भी हैं। इनको कई जगह से रिसर्च हेतु रिसर्च ग्रांट प्राप्त हैं। अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति भवन में गांधीयन यंग टेक्नोलॉजिकल अवॉर्ड 2018, यंग इन्वेसिटिकेटर अवॉर्ड 2012, 2009 में गोल्ड मेडल मिल चुका है। ये 37 रिसर्च पेपर व पुस्तकें अभी तक लिख चुके हैं। इनके भारतीय एवं विदेशी मीडिया में अनेकों लेख व साक्षात्कार प्रकाशित हो चुके हैं। ये इंटरनेशन मेंटर आफ द स्टूडेंट हैं।इनके कई छात्रों भारत से लेकर टेक्साल तक अपनी काबिलियत के ध्वजवाहक बने हैं। इन्होंने असंख्य स्थानों पर सेशन व लेक्चर देकर छात्र- छात्राओं को लाभान्वित किया है। वर्तमान में ये उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी में निदेशक के पद को सुशोभित कर रहे हैं।
इनके ज्यादातर इनोवेशन नीड़ बेस व जन उपयोगी रहे हैं। इसी आधार पर यह कहना ग़लत ना होगा कि डॉ राजेश सिंह जन-जन के जमीनी वैज्ञानिक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top