मंच चला रहा मतदाता जागरुकता अभियान

राकेश

रचनात्मक महिला मंच 6 अप्रैल से सल्ट क्षेत्र के स्कूलों, बाजारों, और गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। यह अभियान लगभग 150 गावों में चलाया जा रहा है। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में सल्ट विधानसभा क्षेत्र में मात्र 38.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें मात्र 31.03 प्रतिशत पुरुषों व 46.78 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था। पिछले लोकसभा चुनावों में मतदान के कम प्रतिशत को देखते हुए मंच ने लोकसभा चुनावों से पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए मत डाले जायेंगे।

सल्ट विधानसभा क्षेत्र से पुरुषों का बड़ी संख्या में रोजगार के सिलसिले में बाहर रहना भी पुरुषों का मतदान प्रतिशत काम होने का एक कारण है सकता है। लोकसभा निर्वाचन का क्षेत्र भी बहुत बढ़ा होने के कारण राजनैतिक दल मतदाताओं के बीच उस तरह का उत्साह नहीं जगा पाते जैसा पंचायत चुनाव के समय होता है। अतः पंचायत चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनावों में मतदान कम होता है। इस बात के मद्देनजर मंच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, बाजार में नुक्कड़ नाटक व गॉंवों में शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों में बच्चों में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है। छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं। अब तक स्थानीय विद्यालयों राजकीय इंटर कॉलेज झीपा, नैकणां-पैसिया, मानिला, झिमार, झड़गांव, खुमाड़, बांगीधार, देवायल, कन्या इंटर काॅलेज देवायल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काने और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार में प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त स्थानीय बाजार रतखाल, झिमार, पैसिया, मोलेखाल, हिनौला और मरचूला में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्क्ड़ नाटक आयोजित किए गये हैं। गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों में मतदान करने के लिए शपथ भी करवाई जा रही है

मतदाता जागरूकता के तहत मंच ने एक पर्चा भी जारी किया है, जिसे वह लोगों के बीच पहुंचा रहा है। इस अभियान का जोर उन मतदाताओं पर भी है, जो मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ हैं। पहली बार वोट देने वालों मतदाताओं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रतखाल बाजार

हिनौला और मरचूला बाजार

पैसिया बाजार

जालीखान और मोलेखाल बाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top