देहरादून में आज लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया में दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध जनों की मतदान करने में सहायता हेतु नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन ने सहयोग किया।
वार्डन ने अलग-अलग बूथ पर प्रातः 7 बजे से दिव्यांगजनो तथा वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर आदि के माध्यम से निस्वार्थ भाव से मतदान करने में सहयोग किया।
इस दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के डिप्टी कंट्रोलर श्यामेन्द्र कुमार साहू सहित नागरिक सुरक्षा के घटना नियंत्रक अधिकारी नीरज उनियाल, वार्डन विपिन चाचरा, संजय मल, वीना उपाध्याय, मीना शर्मा, शिवा नामदेव, शालिनी अग्रवाल, बलविंदर सिंह, वसीम खान, मुनसीर अंजुम, पंकज जैन, विभोर वासवान, संजीव कुमार, दीपक चौहान, राजकुमार बत्रा, कमल सिंह रजवार, उमेश डोबाल, मनोज गोविल, हरीश नारंग, मयंक मौर्य, संजय मल्होत्रा, नवीन कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।