5 अक्टूबर, देहरादून।
दून लाइब्रेरी एवं शोध संस्थान देहरादून में आज पर्यावरण प्रहरी सम्मान- 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण प्रहरियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यार्थियों, स्वच्छता कर्मियों, समाज सेवकों, नगर निगम पार्षदों तथा सुपरवाइजरों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनुराग शर्मा, राजेश शंकर बिट्टू, नंदिनी शर्मा, संगीता गुप्ता, सुनील राणा, सुधा उपाध्याय, तेजपाल, मोहित, अजय, महेश जोशी, दीपक, ऋषभ रावत एवं पर्यावरण मित्र गुड्डी देवी, सविता वाल्मीकि, राजू बाल्मीकि , नवराज, सरिता, कविता, शन्नो देवी, मोनू, विशाल, सतीश के अतिरिक्त 6 विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें नानक मत्ता पब्लिक स्कूल के हर्षदीप सिंह, वंश मित्तल, लिटिल स्कॉलर स्कूल काशीपुर के स्नेही अग्रवाल, बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के मानस पंवार, सनराइज एकेडमी देहरादून के मनप्रीत कौर, हिम ज्योति स्कूल देहरादून के रोहिणी मौर्या, फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून की छात्रा ज्योति गौतम, अनिशा शर्मा, अंजलि एवं सलोनी वर्मा को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मधु भट्ट, उपाध्यक्ष साहित्य, संस्कृति एवं कला परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण प्रहरी सम्मान पाने वाले सभी सम्मानित जन व संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने वाले सभी सम्मानित जनों को साधुवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री एस के साहू ने सम्मान प्राप्त करने वाले पर्यावरण प्रहरियों के कार्यों की सराहना की। डॉ बृजमोहन शर्मा ने पर्यावरण रक्षकों का साधुवाद करते हुए कहा कि आप के कारण ही नगर स्वस्थ व स्वच्छ रहते हैं। पर्यावरण प्रहरी सम्मान हमारी व समस्त समाज की तरफ से आपके प्रति कृतज्ञता है।
कार्यक्रम की रूपरेखा विदुषी निशंक द्वारा रखी गई। कार्यक्रम के आयोजक स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), हिम फाउंडेशन, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन, सनराइज एकेडमी, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी व दून लाइब्रेरी एवं शोध संस्थान देहरादून थे। इस अवसर पर पूजा पोखरियाल, मोनिका मित्तल, नीति तोमर, मोना बाली, नीरज उनियाल, अजय बहुगुणा, ज्योति, अमित पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।