
11 फरवरी, मौलेखाल, सल्ट, अल्मोड़ा
हिनोला (मौलेखाल) में आज श्रमयोग व रचनात्मक महिला मंच के केंद्र पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के सहयोग से प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास केंद्र का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि हम लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे। यूसर्क के सहयोग व श्रमयोग के प्रयासों से अब यह संभव हुआ है। मंच की संरक्षक निर्मला देवी ने यूसर्क का धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे महिलाओं की आमदनी में इज़ाफ़ा होगा। इस अवसर पर श्रमयोग के शंकर दत्त ने कहा कि रचनात्मक महिला मंच विगत कई वर्षों से अपनी सदस्यों की हल्दी एकत्र कर उसे बाजार में बेचता आ रहा है अब अपने केंद्र पर प्रसंस्करण व उद्यमिता विकास केंद्र प्रारम्भ होने से सदस्यों को अपने उत्पाद का और बेहतर दाम मिलेगा, जिसका लाभ मंच की बारह सौ से अधिक महिलाओं को होगा। इस अवसर पर श्रमयोग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से मंच और भी मजबूत होगा। उन्होंने बताया की इस केंद्र पर उद्यमिता विकास के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
ज्ञातव्य है के श्रमयोग के प्रयासों से सल्ट विकास खंड के 150 से अधिक गांव की महिलाएं रचनात्मक महिला मंच से जुड़ी है। मंच अपनी सदस्यों के कृषि उत्पादों को एकत्र कर बाजार में बेचता है जिससे मंच के सदस्यों को आमदनी होती है। अपने कामों के लिए राज्य सरकार द्वारा मंच को एस डी जी अचीवर्स सम्मान से नवाजा जा चुका है। यूसर्क भी पूर्व में मंच को नवाचारों के क्षेत्र में कार्य के लिए सम्मानित कर चुका है।
इस अवसर पर मंच की कोषाध्यक्ष धना बडोला, श्रम सखी शीला देवी, नंदी देवी, उमा दीपा देवी, विमला देवी व श्रमयोग से रेणुका, उमा, अनीता, अंजली, विजय, विक्रम, राकेश, प्रयाग व मंच की अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।